
हेमंत नागले, इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में एक निजी बैंक में काम करने वाले कर्मचारी के घर आरोपी द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महज 48 घंटे में चोर को गिरफ्तार किया। वहीं चोरी किया गया सामान भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
आरोपी पर कई पुराने अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस द्वारा अन्य थानों में भी आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही, उसने शहर में किस जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस को दी सामान की लिस्ट
थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अनूप नगर में रहने वाले भुवनेश अग्निहोत्री, जो एक निजी बैंक में कार्य करते हैं। वह अपने पारिवारिक काम से ग्वालियर गए हुए थे। जहां पर 2 दिन बाद वापस लौटने पर उन्होंने घर पर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान अस्त-व्यस्त था। पुलिस को फरियादी द्वारा घर से चोरी किए गए सभी सामान की लिस्ट दी गई।
#इंदौर : निजी बैंक के कर्मचारी के घर #चोरी। #पुलिस ने महज 48 घंटे में चोर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान भी जब्त कर लिया है : #अजय_वर्मा, थाना प्रभारी एमआईजी@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/dhkY4EOpOO
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 10, 2023
चोरी गया सामान किया जब्त
पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए थाने के खुफिया जवानों को इस चोरी की वारदात की जानकारी दी गई। जहां पर पुलिस द्वारा आरोपी रोहित भालसे निवासी मालवीय नगर को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी द्वारा चोरी की वारदात करना भी कबूला लिया गया। चोर द्वारा फरियादी के घर से मंगलसूत्र और सोने का कई सामान सहित नकद रुपया भी चोरी किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया सामान भी जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : छोटे भाई ने ही बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, कैंची से किया हमला; शादी में खाना परोसने को लेकर हुआ था विवाद