इंदौरमध्य प्रदेश

जबलपुर : बिजली विभाग के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों ने घेरा मुख्यालय, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जबलपुर में दीपावली से पहले बिजली महकमे के कर्मचारियों ने लड़ाई का मन बना लिया है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार और बिजली कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों ने तीखे तेवर दिखाए। सैकड़ों की तादाद में बिजली मुख्यालय का घेराव किया। वहीं उग्र प्रदर्शन करते हुए सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मांगों पर गौर नहीं करने का आरोप

दरअसल, चुनाव के पहले संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन करने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक उनकी मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसको लेकर बिजली महकमे में विभिन्न जिम्मेदारियां संभालने वाले संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों का सीधा आरोप है कि सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बिजली महकमे के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगों पर गौर कर उन्हें उनका हक नहीं दिया गया, तो वे अपने आंदोलन को और उग्र रूप देंगे। रोशनी के महापर्व दीपावली के पहले बिजली विभाग के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों के उग्र तेवर ने बिजली कंपनियों के अधिकारियों को भी परेशानी में डाल दिया है।

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले एक्शन में खाद्य विभाग : छिंदवाड़ा की दो बड़ी मिठाई दुकानों पर मारा छापा, सैंपल जांच के लिए भेजे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button