
हेमंत नागले, इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर 1:00 छज्जा गिरने के बाद पूरे पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन में हड़कंप सा मच गया। वायरलेस सेट पर जैसे ही छज्जा गिरने की बात सामने आई। इंदौर कलेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे। नगर निगम दमकल और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया।
वहीं घटना में 3 लोगों के घायल होने की भी सूचना सामने आई। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारी ने मौके पर जायजा लिया और जितनी भी इमारतें जर्जर हो रही थी, उन्हें तुरंत नगर निगम से बुलवा कर तुड़वाया।
जेसीबी से छज्जा तुड़वाया
शायद तक 30 मार्च रामनवमी का वह हादसा इंदौर सहित पूरा देश नहीं भूल पा रहा है, जिसमें हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी। वहीं जिला प्रशासन की सतर्कता इसी बात से साबित होती है कि वायरलेस सेट पर सिर्फ एक छज्जे गिरने की घटना के बाद इंदौर कलेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे इलाके का जायजा लिया। वहीं जिस इमारत का छज्जा गिरा था नगर निगम की जेसीबी बुलाकर तुरंत उसे तूड़वाया गया।
कलेक्टर ने संज्ञान में लिया मामला
घटना छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के इंदौर ट्रैवल के समीप बने एक ट्रैवल ऑफिस थी। जहां पर अचानक छज्जा गिर गया, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन नगर निगम सहित दमकल एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सभी को यह लग रहा था कि कोई बड़ी घटना-दुर्घटना न हो, लेकिन सतर्कता के चलते मौके पर पहुंचे। इंदौर कलेक्टर ने तुरंत पूरे मामले को संज्ञान में लिया और जर्जर हो रहे बिल्डिंग के छज्जे का रिमूवल भी करवाया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इंदौर कलेक्टर डॉ. #इलैयाराजा_टी। निरीक्षण कर अधिकारियों से ली हादसे की जानकारी@IndoreCollector #MPPolice #Indore #PeoplesUpdate #RoofFall pic.twitter.com/opuNoEKgZH
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 23, 2023