
राजीव सोनी-भोपाल। भोपाल के आयकर भवन को केंद्र सरकार ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया है। आयकर भवन की छत पर लंबे समय से पड़े कचरे-कबाड़ के स्थान पर अब कलात्मक मनोरंजन स्थल जगमगा रहा है। तत्कालीन प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर मोहनीश वर्मा ने स्टाफ के लिए मनोरंजन स्थल व बच्चों का झूलाघर बनाने का नवाचार किया था। विभाग का राष्ट्रीय स्तर पर एकमात्र प्रोजेक्ट है जिसे यह सम्मान मिला है।
भोपाल प्रोजेक्ट पर डॉक्युमेंट्री
मोदी सरकार ने इस नायाब प्रोजेक्ट को देश के अन्य राज्यों में भी रेप्लिकेट करने का मशविरा दिया है। मप्र में आयकर भवन भोपाल की विशाल छत पर बनाए गए इस मल्टी परपज रूफ टॉप रिक्रिएशन स्पेस को सभी राज्यों में सराहना मिल रही है। इस नवाचार पर डॉक्युमेंट्री भी बनाई जा रही है। इस फिल्म के माध्यम से देश के सभी राज्यों में भोपाल के इस प्रोजेक्ट का अनुसरण करने को भी कहा जा रहा है।
विभाग को 8 लाख की आय
केंद्र सरकार ने राजस्व, स्वास्थ्य और रेलवे सहित 13 विभिन्न मंत्रालयों में किए गए नवाचारों को बेस्ट प्रेक्टिसेस ऑफ स्पेशल कैंपेन 4.0 फॉर द डीडी न्यूज के लिए चुना है। कबाड़ बेचकर विभाग को 8 लाख रु. की आय हुई।
टीटी और बिलियर्ड खेल रहे आयकर अफसर
विभाग के पूर्व प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर मोहनीश वर्मा ने भवन की छत पर पड़ीं अनुपयोगी फाइलें और 5 हजार किग्रा कचरा हटवाया और वहां आकर्षक शेड का निर्माण कराया। यहां मनोरंजन के साथ खेल के लिए बिलियर्ड, टेबल टेनिस एवं बच्चों के लिए झूलाघर भी बनाया गया है। महिलाओं के लिए भी एक जगह निकाली गई है। मनोरंजन हॉल निर्माण के इस कॉन्सेप्ट को जमीन पर उतारने में पूर्व प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर वर्मा सहित राजेश कुमार, सत्यपाल मीना और अजीत पिल्लई सहित कई अफसरों की टीम ने मुख्य भूमिका निभाई।