जबलपुरमध्य प्रदेश

Seoni News : पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत; बेटे की हालत गंभीर

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां (55 वर्षीय) की मौत हो गई है। जबकि, बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सिवनी-मंडला मार्ग पर कान्हीवाड़ा हनुमान मंदिर के पास हुआ है। यहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Rewa News : नहर में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत, शव बरामद; जांच में जुटी पुलिस

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस हादसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पिकअप वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर चालक की तलाश कर रही है। इसके साथ ही घटना के संबंध में और जानकारी ली जा रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button