राष्ट्रीय

दिल्ली : IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारतीय कपल से 45 पिस्टल बरामद

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एयरपोर्ट पर दो भारतीय नागरिकों के पास से 45 पिस्टल जब्त की गई हैं। दोनों भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नागरिकों की पहचान जगजीत सिंह और जसविंदर सिंह के रूप में हुई है।

2 ट्रॉली बैग भरकर मिली 45 गन

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। बता दें कि दोनों 10 जुलाई को वियतनाम से भारत वापस लौटे थे। जगजीत सिंह दो ट्रॉली बैग में पिस्टल लेकर आया था, जो उसके भाई मंजीत सिंह ने इसे दिए थे। मंजीत पेरिस से वियतनाम इन्हें बैग देने आया था। इन पिस्टल की कीमत करीब 22 लाख 50 हजार रुपये है। वहीं, दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वो इससे पहले टर्की से 25 पिस्टल पहले भी ला चुके हैं।

फिलहाल, बैलिस्टिक रिपोर्ट का कस्टम को इंतजार है। जिसके बाद साफ होगा कि ये हैंड गन्स असली है या नकली ? कस्टम विभाग के मुताबिक, शुरुआती जांच में NSG का कहना है कि ये पिस्टल बिल्कुल असली लग रही हैं। जिन्हें अब बैलिस्टिक जांच के लिए भेजा गया है।

किस मकसद से भारत लाए गए थे हथियार!

कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अभी बैलिस्टिक रिपोर्ट के बाद ही गन्स की स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल कस्टम विभाग के अधिकारी गिरफ्तार आरोपी जगजीत सिंह के भाई मनजीत की तलाश कर रही है। क्योंकि, मंजीत के ही पेरिस से लौटने के बाद ये दोनों बैग इन्हें दिए गए थे। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हथियारों के इस जखीरे से पिक्चर साफ हो पाएगी।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button