
हिमाचल प्रदेश विधानसभा धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे फहराने और दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दो आरोपी राज्य विधानसभा की दीवार पर झंडे लगाने में शामिल थे। इनमें से अभी एक की तलाश जारी है।
हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कही ये बात
प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने आरोपी हरबीर सिंह को पकड़ा है, जो पंजाब के रूपनगर का रहने वाला है। इस मामले की पुष्टि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि- “हिमाचल प्रदेश विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में मैं पहली बार यह कहना चाहूंगा कि दो आरोपी थे जो पूरी घटना को अंजाम देने आए थे। उनमें से एक को आज गिरफ्तार किया जा चुका है।”
क्या था मामला?
धर्मशाला विधानसभा के गेट के बाहर खालिस्तान समर्थकों द्वारा झंडे लगाए गए थे, साथ ही दीवारों पर स्लोगन लिखे गए थे। खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हिमाचल में सांप्रदायिक माहौल को खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रकार के असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: विधानसभा के मुख्य द्वार पर लगाए गए खालिस्तान के झंडे, पंजाब के पर्यटकों पर शक; जांच में जुटी पुलिस
खुफिया विभाग पहले ही कर चुका था अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, खुफिया विभाग ने 26 मार्च को ही इसका अलर्ट जारी कर दिया था। खुफिया विभाग ने बताया था कि खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने लेटर जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी देते हुए कहा था कि वो शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान का झंडा फहराएगा। सिख फॉर जस्टिस ने 29 मार्च को खालिस्तानी झंडा लगाने का ऐलान किया था, लेकिन भरी सुरक्षा की वजह से वह ऐसी कोई हरकत नहीं कर पाया था।