
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ नगर में एक युवक की हत्या कर दी गई। 8 से 10 बदमाशों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर उस पर चाकू से कई बार हमला किया। घटना बीते दिन की बताई जा रही है। युवक की हत्या करने का लाइव वीडियो मंगलवार को सामने आया है। जिसमें बदमाश चाकू से हमला कर रहे हैं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
क्या है मामला ?
पुलिस अधिकारियों की मानें तो सोमवार दोपहर सिद्धार्थ नगर इलाके में 8 से 10 बदमाशों द्वारा इलाके में रहने वाले आयुष पुत्र लखन सुहानी जोगी लाइट फिटिंग का काम करता है। बताया जा रहा है कि 2 साल पूर्व करण और आयुष के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच के विवाद का मामला जिला कोर्ट में चल रहा था। कल दोपहर को करण ने समझौते के लिए आयुष को बुलाया था, जहां पर दोनों का विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि करण ने समझौते से इनकार किया और विवाद में आयुष ने चाकू निकाला। लेकिन, करण ने उसे चाकू छीनकर आयुष पर ही हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में आयुष को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। आज उसका साथी दिलीप उसके साथ था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
घटना का लाइव वीडियो आया सामने
घटना का लाइव वीडियो सामने आने के बाद दिलीप से पूरी घटना की जानकारी ली गई तो उसने पुलिस को बताया कि आरोपी करण चाकू से आयुष के सीने पर लगातार वार करता जा रहा है। आयुष लगातार बचने की कोशिश कर रहा है। जैसे ही आयुष बाइक पर बैठने कोशिश करता है, उसे रोक दिया जाता है। घटना के बाद देर रात अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे इलाके में चश्मदीदों से जानकारी भी ली।
#इंदौर : गांधी नगर क्षेत्र में युवक की दिनदहाड़े हत्या, रोड पर दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से किया हमला; देखें हत्या का LIVE #VIDEO@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qb41TIB1gK
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)