ताजा खबरराष्ट्रीय

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ, सभापति जगदीप धनखड़ ने 5 अन्य नेताओं को भी दिलाई शपथ

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव में हाल ही में निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पांच अन्य नेताओं ने शनिवार को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी को शपथ दिलाई।

नड्डा समेत इन नेताओं ने ली शपथ

राज्यसभा सचिवालय के अनुसार, सभी सदस्यों को संसद भवन में सभापति कक्ष में शपथ दिलाई गई। ​​​​​​​उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में जेपी नड्डा को गुजरात से राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। वहीं शपथ लेने वालों में जेपी नड्डा के अलावा अशोकराव शंकरराव चव्हाण (महाराष्ट्र), चुन्नीलाल गरासिया (राजस्थान), अनिल कुमार यादव मंडाडी (तेलंगाना), सुष्मिता देव और मोहम्मद नदीमुल हक (दोनों पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।

शपथ-ग्रहण की तस्वीरें की पोस्ट

धनखड़ के कार्यालय ने शपथ-ग्रहण की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में जगत प्रकाश नारायण लाल नड्डा जी को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।”

ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी बनीं राज्यसभा सांसद, अश्विनी वैष्णव समेत 14 सांसदों को सभापति जगदीप धनखड़ ने दिलाई शपथ

ये भी पढ़ें- 12 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ, 54 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म

संबंधित खबरें...

Back to top button