
अजमेर शादी करने जा रहे मुस्लिम लड़के और जैन लड़की को बजरंग दल ने रोक लिया। हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने दोनों को उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन से उतार लिया। दोनों इंदौर के पास महू से गुरुवार शाम उज्जैन आए थे। जानकारी के मुताबिक दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लड़के की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं लड़की को उसके मां-बाप के हवाले कर दिया है।
कहां हुई थी दोनों की मुलाकात
महू निवासी लड़की ने बताया कि शादीशुदा मुस्लिम युवक आतिफ से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। वह एक प्राइवेट स्कूल में अकाउंट्स का काम देखती है। लड़की ने 2 साल पहले लव मैरिज की थी। वहीं पकड़े गए आतिफ का एक बच्चा भी है।
सूचना मिलने पर पहुंचा बजरंग दल
बजरंग दल जिला सह संयोजक पिंटू कौशल के मुताबिक उन्हें दोनों के चोरी-छिपे अजमेर जाकर शादी करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस के बी-1 कोच से दोनों को उतार लिया गया।
ये भी पढ़ें- मां Amrita Singh संग बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं Sara Ali Khan, फैंस बोले- धर्म का ज्ञान देने वाले आते होंगे
ससुराल से झूठ बोलकर निकली थी युवती
जानकारी के मुताबिक युवती संक्रांति पर मां की तबीयत खराब होने का कहकर मायके गई थी। जिसके बाद वह मुस्लिम युवक के साथ अजमेर जाने के लिए ट्रेन में सवार हो गई थी। जब पति को इन सबके बारे में पता चला तो उसने उज्जैन आने से मना कर दिया।
पुलिस ने युवक को क्यों छोड़ दिया
जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से अजमेर जा रहे थे। इस वजह से पुलिस ने महिला को उसके माता-पिता को सौंप दिया। वहीं युवक को भी थाने से छोड़ दिया गया है।