
चलती कार में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में शिवपुरी में भी चलती बोलेरो कार अचानक आग का गोला बन गई, जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
#शिवपुरी: चलती कार बनी आग का गोला, चंद मिनटों में जलकर हुई खाक, लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखें #VIDEO#Accident #Fire #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/zks8awDqqf
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 21, 2022
चलती बोलेरो में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ के पुष्पंतनगर के रहने वाले कुछ लोग बोलेरो में सवार होकर खनियाधाना तहसील के गूडर गांव अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे। शुक्रवार सुबह जब सभी लोग टीकमगढ़ वापस लौट रहे थे। तभी खनियाधाना के गूडर मार्ग पर अचानक बोलेरो गाड़ी में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि बोलेरो जलकर खाक हो गई।
चंद मिनटों में खाक हुई कार
बता दें कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। जैसे ही कार में आग लगी, तभी गाड़ी के अंदर बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। आग इतनी भीषण थी कि कार चंद मिनटों के अंदर जलकर खाक हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। फिलहाल, खनियाधाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: देवास में रूह कंपा देने वाली घटना : कार में जिंदा जली पत्नी, पति ने कूदकर बचाई जान; VIDEO देखें भयावह हादसा