इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : आदिवासियों पर अत्याचार के विरोध में अजाक्स संगठन ने सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर रासुका की मांग

उज्जैन। मणिपुर एवं मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदाय पर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ आज अजाक्स संगठन ने प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

अजाक्स संगठन में आक्रोश

मणिपुर राज्य में आदिवासी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार कर उन्हें निर्वस्त्र घुमाये जाने और आदिवासी समुदाय को प्रताड़ित कर उनकी जमीन हड़पकर उन्हें बेघर करने और मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड के साथ ही उज्जैन जिले की घटिया तहसील अंतर्गत एक गांव में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किय जाने से कर्मचारी संगठन अजाक्स में आक्रोश व्याप्त है।

नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

इसी के चलते आज अजाक्स द्वारा कोठी पैलेस पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया और नायब तहसीलदार उद्वव खराड़ी को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही किए जाने और उन्हें कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान अजाक्स से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। अजाक्स के जिलाध्यक्ष डॉ. आरएल परमार ने आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया है।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन पहुंचे सांसद बृजभूषण सिंह, बाबा महाकाल के किए दर्शन; बोले- देश को मोदी की जरूरत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button