इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

घर के बाहर खेल रहे 4 साल के बच्चे पर चढ़ाई कार, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे; मासूम के हाथ में आया फ्रैक्चर

उज्जैन। शहर माधव नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी एक कार चालकर ने मासूम पर कार चढ़ा दी और रौंदते हुए निकल गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर, पैर और पेट में गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

लोगों ने शोर मचाया

बागपुरा क्षेत्र निवासी रोशन पिता रामलाल जाटव का चार वर्षीय बेटा सुलक्ष घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे के दादा और पड़ोसी भी बाहर बैठे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रही कार क्रमांक MP 13 CE 1202 ने मोड़ पर बच्चे को चपेट में ले लिया। कार के आगे का पहिया बच्चे के ऊपर से गुजर गया। इसी दौरान इलाके में खड़े लोगों ने शोर मचाया, जिससे गाड़ी चालक रुका। यह देख बच्चे के दादा और पड़ोसी दौड़े।

ड्राइवर पर केस दर्ज

आरोपी कार चालक की पहचान चेतन वाड़िया के रूप में हुई। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद उसके हाथ में फ्रैक्चर मिला। डॉक्टर ने बच्चे के पेट में भी अंदरूनी चोट बताई है। घटना के बाद ड्राइवर चेतन के खिलाफ धारा 279 कि तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चेतन वाड़िया गुरुवार को बागपुरा क्षेत्र में बहन से मिलने आया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button