
राजस्थान की चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी और डॉ. प्रदीप गवांडे की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों ने जयपुर में रिसेप्शन दिया। वहीं अब सोशल मीडिया पर शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
एक दूसरे को पहनाई रिंग
टीना की बहन रिया ने प्रदीप गवांडे और टीना डाबी की एक-दूसरे को रिंग पहनाते तस्वीर शेयर की है। पोस्ट के कैप्शन में रिया ने रिंग और हार्ट का इमोजी बनाया है। उन्होंने इस पर 21-04-2022 की तारीख दी है।
शादी के दिन ऐसा लग रहा था कपल
रिया ने अपनी दूसरी पोस्ट 22-04-2022 की बताई है। इस तस्वीर में दोनों ने ही सफेद कलर के कपड़े पहने हुए हैं। दोनों के गले में फूलों का हार होता है। फोटो के बैकग्राउंड में गौतम बुद्ध की मूर्ती और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी दिखाई दे रही है।
पोस्ट को शेयर करते हुए टीना ने लिखा- प्यार, हंसी और खुशियां।
22 अप्रैल को ही टीना और प्रदीप का ग्रैंड रिसेप्शन भी था। इस तस्वीर में दोनों कपल स्टेज पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस खास सेरेमनी के लिए IAS कपल ने रानी कलर के कपड़ों को चुना।
टीना की दूसरी और प्रदीप की पहली शादी
टीना डाबी 2016 बैच की राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं, जबकि प्रदीप गवांडे 2013 बैच के। 29 साल की टीना संयुक्त वित्त (कर) सचिव हैं, जबकि डॉ. गवांडे पुरातत्व एवं संग्रहालय के निदेशक हैं। टीना डाबी की यह दूसरी, जबकि प्रदीप गावंडे की पहली शादी है। टीना की पहली शादी कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान से हुई थी। दोनों ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था और शादी की थी। इस वजह से ये कपल चर्चा में आ गया था।
ये भी पढ़ें- दोबारा शादी करने जा रहीं UPSC टॉपर टीना डाबी, जानिए कौन हैं उनका नया लाइफ पार्टनर