ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

हाथ में तिरंगा लेकर टॉवर पर चढ़ा युवक, पुलिस और दमकल ने उतारा नीचे तो बोला – ये ही स्टाइल है मेरी

डेढ़ घंटे लगा शहर के सबसे बिजी इलाके में जाम, टॉवर पर गोविंदा के "राजाबाबू" वाली स्टाइल में बैठा और फेंके अजीबोगरीब मांग वाले पर्चे

भोपाल। राजधानी में एक युवक की हरकत के कारण शहर के सबसे व्यस्त इलाके में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक सड़कें जाम हो गईं। शहर के सबसे व्यस्त एमपी नगर इलाके के ज्योति टॉकीज चौराहे पर स्थित मोबाइल टॉवर पर अर्जुन आर्य नाम का युवक शाम को चढ़ गया। हाथ में तिरंगा झंडा लेकर टॉवर पर चढ़े इस युवक ने पहले अपना स्टाइलिश चश्मा लगाया और फिर राजाबाबू वाली स्टाइल में बैठकर नीचे पर्चे फेंकने शुरू कर दिए। इन पर्चों को देख नीचे से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को दी।

डेढ़ घंटे लगा रहा जाम

जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मान-मनौव्वल कर नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए। हालांकि, युवक मानने को तैयार न था, लिहाजा एहतियात के दौर पर दमकल की क्रेन वाली गाड़ियां भी बुलाई गईं। पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे। युवक को टॉवर पर बैठा देख सबसे बिजी चौराहे पर लोग जमा हो गए। ऐसे में यहां वाहनों की लंबी कतारों के साथ जाम लग गया। हालांकि पुलिस ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के आखिरकार युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतरने के लिए राजी कर लिया।

युवक बोला- ये मेरा स्टाइल, पुलिस बोली- सबक सिखाएंगे

युवक को जब नीचे उतारा गया और उससे ऊपर चढ़ने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि – “ये मेरा स्टाइल है।” युवक को फिलहाल पुलिस अपने साथ लेकर एमपी नगर थाने ले गई है। जहां युवक से पूछताछ की जाएगी। मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी एसएस मुजाल्दे के मुताबिक युवक द्वारा इस तरह से टॉवर पर चढ़ना काफी गंभीर मामला है और इसके लिए युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस का दावा है कि शहर में सैंकड़ों की तादाद में मोबाइल टॉवर हैं और आगे से कोई सरफिरा इस तरह की हरकत न करे, इसके भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

कर रहा था अजीबो-गरीब मांगें

अर्जुन आर्य जब टॉवर पर चढ़ा तो उसने पर्चे नीचे फेंके थे। इन प्रिंटेड पर्चों में उसने खुद को 29 साल का जनसेवक बताया। उसने अपना पूरा नाम पर्चे में अर्जुन आर्य उर्फ जज्जाल साहब बताया। इन पर्चों में जो 11 मांगें रखीं, उनमें कई बेहद अजीब हैं। उसने पुलिस वालों को 52 साल की उम्र में रिटायर करने, पुलिसकर्मियों और और सेना के अफसरों का वेतन 10 हजार रूपए बढ़ाने, इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को 30 हजार रुपए महीना देने और सभी निजी कॉलेजों और स्कूलों की सालाना फीस 10 हजार रुपए फिक्स करने की मांग की। हालांकि फिलहाल पुलिस इस युवक के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने में लग गई है। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब राजधानी में टॉवर और टंकी जैसी ऊंची जगहों पर चढ़कर किसी ने हंगामा किया हो।

(इनपुट- नितिन साहनी एवं तरुण यादव)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button