मध्य प्रदेश

उपचुनाव वोटिंग 2021: तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, ‘सबका साथ-सबका विकास’ नारे के साथ सीएम ने की वोटिंग की अपील

मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर आज मतदान शुरू हो चुका है। मतदान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबका साथ सबका विकास नारे के साथ मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है। वहीं जोबट से बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जनता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक होकर मतदान करें।

2 नवंबर को होगी मतगणना

वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक की जाएगी। वहीं खंडवा में 2,908 मतदान केन्द्र जिसमें 570 संवेदनशील है। जोबट में 325 मतदान केन्द्र बनाए गए, 59 संवेदनशील, रैगांव में 313 मतदान केन्द्र, 135 संवेदनशील और पृथ्वीपुर में 306 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 95 संवेदनशील है। वोटिंग के बाद मतों की गणना 2 नवंबर को होगी।

इन सीटों पर हो रहा उपचुनाव

प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी और जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का निधन हो गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button