
इंदौर। युवती से प्रेम करना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि बर्बरता की सारी हदें पार हो गईं। युवती के परिवार वालों ने युवक को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। युवक के शरीर पर जख्म के निशान साफ बता रहे हैं कि युवक को कितनी बुरी तरह से पीटा गया। युवक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार, नंदा नगर निवासी लॉजिस्टिक कंपनी में काम करने वाले फरियादी ने देर रात अपनी प्रेमिका के पिता और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है कि वह इंदौर की रहने वाली लक्ष्मी नामक एक युवती से प्रेम करता था जिसे वर्ष 2022 में ही युवक द्वारा बातचीत करना बंद कर दी गई। लेकिन, 27 मार्च की देर रात लड़की के पिता रामचंद्र शिंदे, नरेंद्र शिंदे, राहुल व साहिल राय द्वारा लड़के को बातचीत करने के लिए बुलाया गया। जहां पर पहले तो साहिल राय ने जबरदस्ती युवक का रास्ता रोका और दस्तूर गार्डन के पीछे खाली मैदान में ले जाकर लक्ष्मी नामक युवती प्रेमी को बुरी तरह मारा।

युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह लक्ष्मी से कुछ सालों पहले बेइंतेहा प्रेम करता था और परिवार को यह बात मालूम पड़ गई। लेकिन, युवती से प्रेम करने का इस तरह से उसके परिवार वाले बदला लेंगे, यह उसे मालूम नहीं था। बर्बरता की हद इन दर्दनाक तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।