
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। राजधानी भोपाल में रविवार शाम से हो रही तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बता दें कि 20 घंटे में 3 इंच पानी गिर चुका है। शहर की सबसे पॉश कॉलोनी मिनाल रेसीडेंसी में भी जलजमाव के हालात हैं। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- भारी बारिश के बीच आजादी का जश्न : CM शिवराज ने फहराया तिरंगा, बोले- भोपाल में वीर भारत स्मारक का निर्माण करेंगे
पिपरिया में 25, परसवाड़ा में 20, किरनापुर में 18, पचमढ़ी, मलाजखंड में 17, लांझी में 16, बेगमगंज में 15, सोहागपुर, बरेली, बालाघाट में 14, तामिया, वारासिवनी, उदयपुरा में 13, बनखेड़ी, लालबर्रा, मंडला में 12, बैहर, निवास, बिरसा, तिरोडी, बिछिया, गैरतगंज में 11, बाड़ी, पुष्पराजगढ़, केसली में 10 सेमी. पानी गिरा है।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट
इंदौर, उज्जैन एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां ऑरेज अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट
जबलपुर, शहडोल, सागर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।
4 संभागों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार सागर, रीवा, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।