
अंकारा। तुर्किये के 13 साल के ग्रैंडमास्टर याजिग खान ने विश्व चेस चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि कार्लसन को इस हार का सामना मात्र 41.2 सेकंड में करना पड़ा। दोनों के बीच यह मैच ब्लिट्ज ऑनलाइन टूर्नामेंट में खेला गया था। इस टूर्नामेंट की खास बात ये है कि इसमें शतरंज के मैच सामान्य मैचों के मुकाबले काफी तेजी से खेले जाते हैं। चेस के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को अब तक का सबसे अच्छा चेस प्लेयर माना जाता है। उनके पास 5 क्लासिक विश्व चैंपियन खिताब हैं।
सबसे छोटे एक्टिव ग्रैंड मास्टर हैं याजिग
याजिग ने ग्रैंड मास्टर नॉर्म 12 साल 9 महीने 29 दिन की उम्र में पाया था। वे ग्रैंड मास्टर टाइटल पाने वालों में चौथे सबसे छोटे प्लेयर हैं। फीडे की रेटिंग के मुताबिक वे एक्टिव प्लेयर्स के बीच सबसे छोटे ग्रैंड मास्टर हैं। गौरतलब है कि याजिग सहित तुर्किये के पास 16 ग्रैंड मास्टर हैं। ग्रैंड मास्टर, इंटरनेशल चेस फेडरेशन द्वारा दिया जाने इस खेल का सबसे बड़ा टाइटल है।
ये भी पढ़ें – Gautam Gambhir टीम इंडिया के नए हेड कोच बने, जय शाह ने किया ऐलान