
न्यूयॉर्क। एप्पल अपने हेल्थ ऐप को बड़ा अपडेट देने की तैयारी कर रहा है। एप्पल की नई सर्विस का नाम हेल्थ+ हो सकता है। एप्पल अपने हेल्थ ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पॉवर्ड नए हेल्थ कोचिंग फीचर देने वाला है, ताकि वह अपने प्रोडक्ट्स को हेल्थ टूल में भी बदल सके। कंपनी के इस नए इनिशिएटिव का नाम प्रोजेक्ट मलबेरी है। कंपनी प्रोजेक्ट मलबेरी के तहत अभी टेस्टिंग कर रही है। इसमें एक एआई पॉवर्ड कोच है, जो बताता है कि कैसे सेहत में सुधार किया जा सकता है। एप्पल के डिवाइस अभी हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और बर्न हुई कैलोरी को ट्रैक करते हैं, लेकिन ये डेटा कलेक्ट नहीं होता। एप्पल के यूजर्स को हेल्थ प्लस की यह नई सेवाएं अगले वर्ष यानी 2026 से मिलेंगी।
आईओएस19 में मिल सकता है एआई डॉक्टर
एप्पल यूजर्स के लिए एडिशनल डॉक्टर्स भी ला सकता है, जो हेल्थ-रिलेटेड वीडियो रिकॉर्ड करेंगे। नए फीचर को कंपनी आईओएस19 में इंटीग्रेट कर सकती है। यह आईफोन, ऐपल वॉच और कंपनी के दूसरे हेल्थ ट्रैकिंग एक्सेसरीज से डेटा कलेक्ट करेगा। एप्पल के मशीन लर्निंग कैपेबिलिटी की मदद से एआई डॉक्टर यूजर्स को उनके हार्ट रेट पैटर्न, स्लीप साइकिल और एक्टिविटी लेवल के आधार पर कस्टाइज्ड हेल्थ एडवाइज देगा।
यूजर को मिलेगी हेल्थ डिटेल
- यह एआई हेल्थ कोच एप्पल के उपकरणों के जरिए यूजर्स के स्वास्थ्य का पूरा डेटा लेगा।
- यह यूजर के खाने पर नजर रखेगा, उसके व्यायाम और वर्कआउट का विश्लेषण करेगा और उसकी नींद का आकलन करेगा।
- एआई कोच में कंपनी फूड ट्रैकिंग फीचर भी दे सकती है। कंपनी फिलहाल एआई को स्टाफ फिजिशियन्स से मिले डेटा के अनुसार ट्रेनिंग दे रही है।