क्रिकेटखेल

IND vs PAK Live : भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, टॉस जीतते ही तेज बारिश… मैच रुका

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच ग्रुप-ए के तहत न्यूयॉर्क में हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के तुरंत बाद फिर तेज बारिश आई, जिस कारण मैच को फिर रोक दिया गया है।

न्यूयॉर्क में होने वाले इस महामुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। टी20 वर्ल्ड कप में आज 8वीं बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। वहीं पाकिस्तानी टीम अमेरिका से हारकर पूरी तरह बैकफुट पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।

बारिश ने डाला खलल, पाकिस्तान ने टॉस जीता

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के बारिश से प्रभावित ग्रुप ए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण टॉस और मैच की शुरुआत में आधा-आधा घंटे का विलंब हुआ लेकिन ओवरों की संख्या में कटौती नहीं की गई है। भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि पाकिस्तान ने आजम खान की जगह इमाद वसीम को एकादश में मौका दिया है।

टॉस के समय बारिश की संभावना

अब इस मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं। न्यूयॉर्क में फिलहाल बादल छाए हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-पाक मैच के टॉस के समय बारिश की आशंका है। ऐसे में मैच देरी से शुरू हो सकता है।

ओवरऑल हेड-टू-हेड

  • कुल टी20 मैच: 12
  • भारत जीता: 8
  • पाकिस्तान जीता: 3
  • टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)

न्यूट्रल वेन्यू पर हेड-टू-हेड

  • कुल टी20 मैच: 9
  • भारत जीता: 6
  • पाकिस्तान जीता: 2
  • टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)

टी20 वर्ल्ड कप में टक्कर

  • कुल टी20 मैच: 7
  • भारत जीता: 5
  • पाकिस्तान जीता: 1
  • टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)

भारत-पाक मैच का क्रेज

टी20 वर्ल्ड कप में भारत- पाकिस्तान के मैच का जादू और जुनून सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसका सबूत है स्टेडियम में सीटों के टिकट की कीमतें। न्यूयॉर्क में रविवार को होने वाले मैच में स्टेडियम की एक सीट की कीमत 1.46 करोड़ रु. तक पहुंच गई है। यह सीट है – सेक्शन 252 की रो 20 की सीट नंबर 30, यह कीमत टिकट के रीसेल में कोट की गई है। स्टबहब (एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट ईवेंट्स के टिकट बेचने का प्लेटफॉर्म) पर यह टिकट उपलब्ध है।

हालांकि अब तक टिकट बिका नहीं है, लेकिन यह वो राशि है जो टिकट बेचने वाला मांग रहा है। इस टिकट की कीमत इतनी क्यों मांगी गई है यह अब तक साफ नहीं है, क्योंकि इसी सेक्शन की रो 19 और रो 21 के टिकटों की कीमत काफी कम है। खास बात यह है कि यह टिकट दूसरे प्लेटफॉर्म वायगोगो पर भी इसी कीमत में उपलब्ध है, लेकिन डीटेल शेयर नहीं की गई है।

  • टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से हुआ, जिसमें भारत 8 विकेट से जीता।
  • हाल ही में अमेरिका से हार कर पाकिस्तान टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर का शिकार हुआ।

ये भी पढ़ें- भारत-पाक मैच का क्रेज, टिकट की कीमत 1.46 करोड़ रुपए तक पहुंची

संबंधित खबरें...

Back to top button