
मध्यप्रदेश के सतना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठे सब्जी बेचने वाले करीब 5 लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि, अन्य 4 घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीच बाजार जवाहर चौक में हुआ है। दरअसल, अचानक एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें- सतना में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, 45 घायल; 6 की हालत गंभीर
घटना के बाद भागने लगा था कार सवार
हादसे के बाद कार सवार भागने लगा था, तभी स्थानीय लोगों ने कार सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से कार को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि कार पन्ना जिले में रजिस्टर्ड है, जो किराना व्यापारी है और सतना किराना लेने आया हुआ था।
ये भी पढ़ें- सतना : होटल पार्क में तीसरी मंजिल से लिफ्ट नीचे गिरी, 4 लोग घायल; होटल मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज