
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पटी के पास लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो साल की मासूम सहित 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल सभी लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, लोडिंग वाहन (एमपी-34 जी 0344) भूसा भरने के लिए दमोह जिले के कुआं पटना से कटनी जिले के बहोरीबंद जा रहा था। देवनगर के पास कुछ लोगों ने लोडिंग वाहन में बैठने के लिए हाथ देकर उसे रोका। जिसके बाद चालक ने वाहन रोककर सभी लोगों को पीछे बैठाया और फिर बहोरीबंद के लिए रवाना हो गया। जैसे ही वाहन इमलिया मोड़ ग्राम पटी के पास पहुंचा तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रक के पीछे बैठे लोग घायल हो गए, जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला। फिलहाल, पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है, साथ ही वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।