
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी वेब सीरीज ‘Call me Bae’ और अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के साथ उनकी रिलेशनशिप की चर्चा फिर से तेज हो गई है। अनन्या और वॉकर पहली बार जुलाई में अंबानी परिवार की शादी के दौरान एक साथ नजर आए थे। यहां अनन्या ने उन्हें अपने ‘पार्टनर’ के रूप में इंट्रड्यूस किया था। ब्लैंको ने अनन्या से जुड़ी एक इंस्टा पोस्ट की, जिससे इसकी चर्चा और तेज हो गई है।
इंस्टाग्राम स्टोरी ने बढ़ाई अफवाहें
कुछ महीने पहले अनन्या का नाम अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ा था और दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, अनन्या अब अपने नए रिलेशनशिप के साथ आगे बढ़ चुकी हैं। हाल ही में वॉकर ब्लैंको ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनन्या की वेब सीरीज ‘Call me Bae’ का पोस्टर शेयर किया और अनन्या को टैग करते हुए लिखा “Heyy Baeee”। इस स्टोरी के बाद से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर सकते हैं।
कौन हैं वॉकर ब्लैंको ?
वॉकर ब्लैंको के बारे में कहीं कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लैंको एक फॉर्मर मॉडल हैं जो अमेरिका के शिकागो के रहने वाले हैं जिन्होंने अपना अधिकतर समय फ्लोरिडा स्टेट के मियामी शहर में बिताया है। उन्होंने अपनी एजुकेशन फ्लोरिडा के वेस्टमिंस्टर क्रिश्चियन स्कूल से पूरी की। मॉडलिंग के बाद, उन्होंने एक नए करियर का चुनाव किया और फिलहाल जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन की वन तारा पहल के साथ काम कर रहे हैं।
हालांकि, वन तारा में अभी उनकी जिम्मेदारियों की कोई जानकारी नहीं है। वन तारा घायल और विलुप्त हो रहे जानवरों की देखभाल करता है। वॉकर की जानवरों के प्रति गहरी संवेदना उनके सोशल मीडिया पोस्ट में भी दिखाई देती है। वो अक्सर जानवरों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
अनंत-राधिका की शादी में पहली मुलाकात
जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान अनन्या और वॉकर को पहली बार एक साथ देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या ने वॉकर को अपने ‘पार्टनर’ के रूप में शादी में मौजूद लोगों से मिलवाया। दोनों को बारात के दौरान एक साथ डांस करते हुए भी देखा गया था, जिसने उनकी डेटिंग की अटकलों को और हवा दी। इसके बाद से ही दोनों की लव लाइफ पर चर्चा होनी शुरू हो गई थी।