ताजा खबरराष्ट्रीय

BPSC री-एग्जाम की मांग पर पप्पू यादव का आज बिहार बंद, PK के बाद खान सर और गुरु रहमान को नोटिस, आयोग को बदनाम करने का आरोप

पटना। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया है। पटना के अशोक राजपथ पर छात्र युवा शक्ति संगठन के सदस्य सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पप्पू यादव ने विपक्षी पार्टियों को भी बंद का समर्थन करने के लिए बुलाया है और कहा कि यदि तेजस्वी यादव इस आंदोलन में शामिल होते हैं, तो वह उनके नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं।

वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने कुछ लोगों और राजनेताओं को कानूनी नोटिस जारी किया है। आयोग ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि, इन लोगों ने बीपीएससी पर झूठे आरोप लगाए थे।

BPSC ने गुरु रहमान को भेजा नोटिस

बीपीएससी ने गुरु रहमान को नोटिस भेजा है, जिसमें माफी मांगने को कहा गया है। गुरु रहमान ने साफ कहा है कि वह किसी भी हालत में माफी नहीं मांगेंगे और छात्र हित में जेल जाने को तैयार हैं। उनका कहना है कि आयोग के सचिव और अध्यक्ष झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ विरोध किया था और आगे भी करते रहेंगे, साथ ही बीपीएससी से री-एग्जाम की मांग की है।

PK अस्पताल से डिस्चार्ज, अनशन जारी

बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने और अन्य मांगों को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है। आज उनके अनशन का 11वां दिन है। 7 जनवरी को उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया था। दो दिन ICU में रहने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और शनिवार (11 जनवरी) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान कई बीपीएससी उम्मीदवार उनसे मिलने आए और अनशन खत्म करने की अपील की, लेकिन प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। जनसुराज ने मंगलवार (14 जनवरी) से सत्याग्रह का अगला चरण शुरू करने का ऐलान किया है और इसके लिए पटना में पोस्टर लगाए गए हैं।

पप्पू यादव ने 3 जनवरी को भी किया था चक्का जाम

3 जनवरी को भी पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में चक्का जाम किया था। इस दौरान पटना में पैसेंजर ट्रेनें रोकी गईं थीं। पप्पू यादव खुद सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च किया था। गोलंबर पहुंचने के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठकर घर के लिए निकल गए थे।

इसके अलावा, पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार के 12 जिलों में नेशनल और स्टेट हाईवे जाम किए था। इन जिलों में सासाराम, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, पटना, सहरसा, पूर्णिया, लखीसराय, औरंगाबाद, भागलपुर, आरा और अररिया शामिल थे। पटना में ट्रेन रोकने पर पप्पू यादव और उनके 40 समर्थकों के खिलाफ GRP थाने में केस दर्ज किया गया था।

क्या हैं छात्रों की मांगें

अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि हाल ही में हुई परीक्षा में कई खामियां थीं और इसे दोबारा आयोजित किया जाना चाहिए। वहीं, बीपीएससी केवल उन केंद्रों पर दोबारा परीक्षा कराने को तैयार है, जहां गड़बड़ी की शिकायतें दर्ज की गई थीं।

BPSC अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें

  • एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को रद कर नए सिरे से आयोजन किया जाए।
  • प्रश्न पत्र की तैयारी से लेकर परीक्षा आयोजित कराने की पूरी प्रक्रिया की गहन जांच हो।
  • प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए एसओपी बने, ताकि छात्रों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो।

ये भी पढ़ें- Bihar BPSC Protest : प्रशांत किशोर को मिली जमानत, पुलिस ने सुबह गांधी मैदान से किया था गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button