अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan सुप्रीम कोर्ट को पहली महिला जज मिली, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी बधाई

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को पहली महिजा जज मिल गई हैं। आयशा मलिक पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनी हैं। बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलजार अहमद ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह शीर्ष अदालत में आयोजित किया गया।

PM इमरान ने दी बधाई

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनने पर जस्टिस आयशा मलिक को प्रधानमंत्री इमरान खान ने बधाई दी।

लाहौर हाईकोर्ट की जज थीं आयशा

जानकारी के मुताबिक, आयशा मलिक लाहौर हाईकोर्ट की जज थीं। जिन्हें अब सुप्रीम कोर्ट में काम करने का मौका मिला है। बता दें कि ये पाकिस्तान के न्यायिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है। वहीं कानून मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, आयशा मलिक की पदोन्नति को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने मंजूरी दे दी गई थी।

नियुक्ति में हो रही थी देरी

सुप्रीम कोर्ट में आयशा मलिक की नियुक्ति कई महीनों से लटकाई जा रही थी। इस मामले में कभी बार काउंसिल तो कभी ज्यूडिशियरी के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स अड़ंगे लगाते रहे। इस बीच सोमवार को चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान जस्टिस गुलजार अहमद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button