
इंदौर। आपको फिल्म शोले का वह दृश्य तो याद होगा, जिसमें ठाकुर, जय और वीरू को गांव में गब्बर को पकड़ने के लिए बुलाता है। जय वीरू को तिजोरी दिखाता है, जिसे देखने के बाद जय वीरू उस पर हाथ साफ कर फरार होने की बात करते हैं। जय वीरू से कहता है कि यदि रात में जागना है तो दिन में सो जाते हैं। यही फिल्म शायद इंदौर के इन चोरों को जम गई और चोरों ने इंदौर में भी उसी तरह से वारदात करने की प्लानिंग की।
इंदौर के सभी शातिर चोर दिन में सो जाते थे और रात में वारदात को अंजाम दिया करते थे। इंदौर में कई दुकानों पर वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
संदिग्ध व्यक्ति के पास मिला आईफोन
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि कुछ समय पहले गांधीनगर इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के पास आईफोन मिला। जो कि बिल्कुल नया था, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए थी। सिपाही को यह संदेह हुआ कि संदिग्ध व्यक्ति के पास इतना महंगा मोबाइल कैसे हो सकता है। जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की निशानदेही पर छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा। डीसीपी ने बताया पुलिस ने जब युवकों को हिरासत में लिया तो शहर की मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों की बड़ी चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने 6 युवकों से 60 से ज्यादा मोबाइल और गैजेट्स जब्त किए हैं। देखें वीडियो…
#इंदौर : #मोबाइल और #इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में #चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 60 मोबाइल भी बरामद, #गांधी_नगर_थाना क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #Indore #MobileShop #ElectronicsStores #Arrest @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/L174GLkOGv
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 22, 2023
ऐसे हुआ चोरियों का खुलासा
इंदौर के जोन 1 के गांधी नगर थाना पुलिस ने 6 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इंदौर में छिपकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गांधी नगर पुलिस ने जांच के दौरान तीन युवकों के पास महंगे मोबाइल देखें और उनके फोटो लेकर जांच की तो पता चला कि आरोपी दिए गए पते पर नहीं है। जब युवकों की तलाश की गई तो वे एक झोपड़ी नुमा घर में मिले जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया। शहर की इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल दुकानों पर हुई चोरियों का खुलासा हो गया।
देवास और उज्जैन जिले के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी देवास और उज्जैन जिले के रहने वाले हैं, जिन्होंने इंदौर शहर की कई मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में चोरियों की वारदात को अंजाम दिया है। डीसीपी जोन वन आदित्य मिश्रा के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी 6 आरोपियों से 60 मोबाइल, कई ईयरबड्स और कंप्यूटर एक्सेसरीज बरामद की गई है। इनकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। वहीं कुछ आरोपी पूर्व में एटीएम लूट में गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनसे गांधी नगर इलाके में एटीएम लूट के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को पिलाई आयरन की दवा, कई बच्चों को हुआ रिएक्शन, ICU में करवाया भर्ती
2 Comments