जबलपुरमध्य प्रदेश

तेंदूखेड़ा : जंगल में मिले छात्र-छात्रा के शव, शनिवार को परीक्षा देने निकले थे, तब से थे लापता

तेंदूखेड़ा। शनिवार को घर से परीक्षा देने गए इमझिरा निवासी सूरज पिता बाबूलाल धानक और सुरभि पिता अनंदी लाल किरार के शव सोमवार शाम तेंदूखेड़ा क्षेत्रके फुट्टा तालाब के पीछे जंगल में मिले। छात्र और छात्रा दोनों एक साथ पढ़ते थे। दोनों हायर सेकेंडरी स्कूल झमझिरा में एक साथ पढ़ते थे। दोनों के सेंटर तेंदूखेड़ा में थे, इसलिए वे शनिवार को परीक्षा देने तेंदूखेड़ा आए थे।

मवेशियों ने सबसे पहले देखा शव

परीक्षा खत्म होने के बाद भी जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। छात्र और छात्रा, दोनों के परिजनों ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई।  सोमवार शाम लगभग 5 बजे जब कुछ चरवाहे मवेशी चलाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें एक लड़के का शव सूखे नाले में दिखा। चरवाहों ने ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। चूंकि लड़की के भी गुम होने की रिपोर्ट दर्ज थी, इसलिए पुलिसकर्मियों ने आसपास उसकी भी तलाश की।  करीब आधा किलोमीटर दूर छात्रा का शव भी एक पेड़ के नीचे मिल गया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों की शिनाख्त की, जिसके बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button