इंदौरमध्य प्रदेश

औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध कब्जे को लेकर मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

मध्यप्रदेश की अध्यात्म एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का सोमवार को बड़ा बयान सामने आया है। उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले भी आपको आगाह किया था कि इंदौर शहर के सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में वर्ग विशेष द्वारा जिस तरह से अतिक्रमण किया जा रहा है, ये आगे जाकर दु:खों का कारण बनेगा।

युद्ध स्तर पर कार्रवाई हो : मंत्री उषा ठाकुर

मंत्री उषा ठाकुर ने उद्योगपतियों से कहा कि आपके अभी तक जो कार्रवाई की हैं, उन्हें फिर से अवगत कराएं। हम सब आपके साथ हैं। युद्ध स्तर पर कार्रवाई हो, क्षेत्र अतिक्रमण से मुक्त हो। जिससे वातावरण स्वच्छ, स्वतंत्र और श्रेष्ठ बना रहे। इस बात की चिंता करें।

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कही ये बात

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखते समय केवल आंसू मत बहाना। आप सजग प्रहरी बनकर ये चिंता करना कि कहीं आपके गली-मोहल्लों और क्षेत्रों में ऐसी कोई फाइल तैयार तो नहीं हो रही।

लाउडस्पीकर को लेकर दिया ये बयान

लाउडस्पीकर को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर बहुत ज्ञापन शिकायतें मिली हैं। सभी चाहते हैं कि इस तनावग्रस्त जिंदगी में शोर-शराबा कम किया जाए, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि ये देश पंथनिरपेक्ष है। हम सब अपनी-अपनी पूजा पद्धतियां अपनाएं और इस तरह से पद्धति अपनाएं ताकि क्षेत्र की सुख शांति भंग ना हो।

मंत्री ठाकुर ने कहा कि किसी को भी अतिरिक्त शोर-शराबा करके सुख शांति भंग नहीं करनी चाहिए। सभी को संवैधानिक दायरे में काम करना चाहिए। शहर का और प्रदेश का सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक वातावरण सौहार्दपूर्ण बनाए रखना चाहिए ये सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें- आगर मालवा : कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार रिश्वत लेते गिरफ्तार, दबाव बनाकर चलवाती थी सट्टा

संबंधित खबरें...

Back to top button