
विदिशा के गंजबासौदा में शुक्रवार रात नवीन बस स्टैंड स्थित जूता-चप्पल और कपड़ों की 5 दुकानों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं अगले दिन यानी शनिवार सुबह तक भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच करने और पंच नामा बनाने नहीं पहुंचा।
विदिशा: गंजबासौदा में पांच दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक; देखें Video#VidishaNews #fire #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fXebK85p2J
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 23, 2022
कैसे लगी आग?
शुक्रवार रात करीब 10 बजे नवीन बस स्टैंड स्थित 5 दुकानों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। मौके पर मौजूद लोगों ने हैण्डपम्प से पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की। वहीं लोगों के मुताबिक दमकल की गाड़ियां भी देर से पहुंची।

