ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना : मतपेटी लूटने वाले बदमाशों के मकानों पर चला बुलडोजर, कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल रहा तैनात

पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान शनिवार को गूंज बधा गांव में जमकर उपद्रव हुआ था। उपद्रवियों ने मतपेटी लूटने के लिए प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया था। इस पर रविवार को प्रशासन ने आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

9 नामजद व 50 अज्ञातों पर FIR

गौरतलब है कि मुरैना जिले के अंबाह ब्लाक के गूंज बधा गांव में शनिवार को हुए मतदान में उपद्रवियों ने मतपेटी लूटने के लिए प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में तहसीलदार राजकुमार नागौरिया, आबकारी अधिकारी निधि जैन घायल हो गए थे। तहसीलदार की शिकायत पर 9 नामजद एवं 50 अज्ञातों पर रात में ही एफआईआर दर्ज कर ली गई। अब इन उपद्रवियों के अवैध अतिक्रमण चिन्हित करके उनके मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई।

तीन-तीन जेसीबी चलाकर बदमाशों के मकान किए जमींदोज।

भारी पुलिस बल रहा मौजूद

कार्रवाई के दौरान पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि उपद्रवियों द्वारा रातों-रात घरों को खाली करके भाग गए। रविवार को प्रशासन की टीम ने तीन-तीन जेसीबी चलाकर उपद्रवियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति चुनाव में उपद्रव करेगा तो उसके साथ यही अंजाम होगा।

ये भी पढ़ें: सिलवानी में मकान की निर्माणाधीन दीवार गिरी, 3 बच्चों सहित 4 की मौत, चार घायल; CM ने की सहायता राशि की घोषणा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button