गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Noise Sense नेकबैंड ईयरफोन भारत में लॉन्च, कीमत 1100 रुपए से कम

नई दिल्ली। नॉइज सेंस ब्लूटूथ नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। Noise के ये इन-ईयर ब्लूटूथ ईयरफोन दो अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में पेश किए गए हैं और 10 मिमी ड्राइवरों के साथ आते हैं। Noise Sense में इनकमिंग कॉल अलर्ट के लिए वाइब्रेशन भी दिया गया है। वायरलेस ईयरफोन पानी के प्रतिरोध के लिए IPX5-रेटेड हैं। इसके अलावा इस नेकबैंड में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग भी दी है।

Noise Sense की कीमत और उपलब्धता

Noise Sense की वास्तविक कीमत 2,499 रुपए है, लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत इसे 1,099 रुपए में खरीदा जा सकता है, हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह स्पेशल ऑफर कब तक रहेगा। Noise Sense को ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया और न्वाइज की वेबसाइट से हो रही है।

Noise Sense स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Noise Sense में 10mm का ड्राइवर दिया गया है। इसके अलावा कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट माइक दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि नेकबैंड होते हुए भी इसमें कॉल रिजेक्ट, वॉल्यूम और म्यूजिक कंट्रोल के लिए टच का सपोर्ट दिया गया है यानी इसमें कोई फिजिकल बटन नहीं है।

Noise के इस नए नेकबैंड में मैग्नेटिक ईयरबड्स दिए गए हैं जो इस्तेमाल ना होने की स्थिति में आपस में चिपक जाते हैं। इस नेकबैंड के साथ गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। साथ ही इसे एक साथ दो डिवाइस से पेयर भी किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB टाईप-सी पोर्ट है। फास्ट चार्जिंग को लेकर दावा है कि महज 8 मिनट की चार्जिंग में आठ घंटे का बैकअप मिलेगा। एक बार फुल चार्ज होने पर 25 घंटे का बैकअप मिलेगा। इसका वजन 30 ग्राम है।

संबंधित खबरें...

Back to top button