
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (MP Vidhansabha Winter Session) 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र में शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। कांग्रेस के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को दी है।
पीसी शर्मा ने प्रमुख सचिव को सौंपा पत्र
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में संबंधित पत्र सौंपा है। पीसी शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री इस पर चर्चा कराएंगे।
#भोपाल: #कांग्रेस_विधानसभा के #शीतकालीन_सत्र में #शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, पूर्व मंत्री #पीसी_शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव को इसकी सूचना से संबंधित पत्र सौंपा।@pcsharmainc #WINTERSESSION2022 #CongressParty #MPLegislativeAssembly #PeoplesUpdate pic.twitter.com/DcOjFXRsLX
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 13, 2022
पीसी शर्मा ने क्या कहा
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में दो साल से जिस तरह से बीजेपी की सरकार चल रही और कैबिनेट काम कर रहा है। पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, खाद की किल्लत, कर्मचारी अपने मांगों को लेकर सरकार से परेशान है। कांग्रेस इन मुदों पर अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सरकार से उत्तर मांगेगी। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसे 19 दिसंबर को सदन में रखा जाएगा।
#भोपाल: #कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर पूर्व मंत्री #सज्जन_सिंह वर्मा का बयान, #सरकार की वादाखिलाफी को लेकर होगी चर्चा।@sajjanvermaINC @INCMP #MPLegislativeAssembly #PeoplesUpdate pic.twitter.com/JezKu9kPic
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 13, 2022
ये भी पढ़ें- Indore News : रियल स्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार बड़े समूह के दस्तावेज खंगाल रहे अफसर