ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

IAS नियाज खान ने की पीएम मोदी की तारीफ, तीन तलाक कानून को बताया मुस्लिम महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा

भोपाल। मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान एक बार फिर से अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को लेकर अपनी बात कही है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर उन्होंने लिखा कि मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री द्वारा किए गए तीन तलाक कानून को लागू करने के उपकार को याद रखना चाहिए।

नियाज खान ने कहा- तीन तलाक पर कानून अब खत्म नहीं होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में आईएएस नियाज खान ने पोस्ट किया है। सोशल मीडिया X पर नियाज खान ने लिखा- ‘तीन तलाक पर कानून बनाकर प्रधानमंत्री ने मुस्लिम महिलाओं को वह तोहफा दिया है जो उन्हें हजारों सालों में नहीं मिलता। इसलिए मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री का ये उपकार नहीं भूलना चाहिए। तीन तलाक से महिलाओं की लोहे की जंजीरें काटी गई हैं। यह कानून ख़त्म नहीं होगा अब।’

विवादों से है पुराना नाता

IAS नियाज खान मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। वे वर्तमान में राज्य लोक निर्माण के उप सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कई बार उनके ट्वीट्स और बयानों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। आईएएस नियाज खान का विवादों से पुराना नाता है। वह सभी धर्मो में आस्था रखते हैं। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए अपने बयान को लेकर भी वह 2022 में चर्चा में थे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा हूं। इतना ही नहीं उन्होंने निर्माताओं से आग्रह किया था कि भारत में मुसलमानों की दुर्दशा पर भी एक फिल्म बनाएं। उनके इस बयान पर राज्य सरकार ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वहीं हिजाब विवाद (Hijab Controversy) पर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि हिजाब जीवन की सुरक्षा करता है।

साल 2019 में भी उन्होंने अपने सर नेम को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके नाम के साथ खान लगे होने के कारण उन्हें अपनी सर्विस के दौरान बहुत कुछ भुगतना पड़ा है और खान सरनेम भूत की तरह उनका पीछा कर रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button