
कोविड के बाद से घूमने-फिरने का शौक लोगों में लगातार बढ़ रहा है। घूमने-फिरने के शौकीन भारत दर्शन ही नहीं बल्कि विदेशों की ट्रिप प्लान कर रहे हैं। भोपाल की बात करें तो शहरवासी अब साल में एक बड़ी ट्रिप नहीं बल्कि दो से तीन ट्रिप तक प्लान कर रहे हैं जिसके लिए अब वे खासतौर पर अपना बजट फिक्स कर रहे हैं। इसमें से कोई यूरोप टूर कर रहा है तो कोई स्विट्जरलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और जर्मनी। टूरिज्म को लेकर कुछ साल पहले तक कोई खास बजट फैमिलीज प्लान नहीं करती थीं, क्योंकि इसे अनिवार्य जरूरत नहीं माना जाता था लेकिन अब घूमने-फिरने के बढ़े शौक के चलते टूरिज्म बजट भी घर में तय होने लगे हैं। इस बारे में लोगों का कहना है कि पहले घूमनाफिर ना अतिरिक्त खर्च माना जाता था, और इसके लिए कोई अलग से बजटिंग नहीं होती थी लेकिन अब यह अनिवार्य जरूरत बन गया है। भोपाल में कई फैमिलीज ट्रेवल व टूरिज्म के लिए 6 से 15 लाख रुपए तक का बजट बनाकर रखती हैं ताकि दो से पांच मेंबर्स तक एक साथ घूमने-फिरने जा सकें।
बड़ा बजट करना होता है प्लान
हमने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड, जर्मनी, सिंगापुर और मलेशिया की ट्रिप पूरी की हैं। मेरी कोशिश रहती है कि परिवार के साथ भारत दर्शन और विदेश में साल म दो से तीन बार घूमने जाऊं। इसके लिए खासतौर पर बड़ा बजट प्लान करना होता है, जो कि 6 से 10 लाख रुपए या इससे अधिक भी होता है। पहले घूमने-फिरने की प्लानिंग अचानक होती थी लेकिन अब ट्रेवल एजेंसी से प्लानिंग कराकर एक अच्छा वेकेशन एंजॉय करने में अलग ही आनंद आता है। इस बार हमारे बच्चे बाहर थे तो मैं और मेरी पत्नी शालिनी गुप्ता दोनों भूटान घूमने गए। भारत के अलग- अलग पर्यटन स्थलों पर भी गए। -मनोज गुप्ता, इंडस्ट्रियलिस्ट
परिवार के साथ साल में दो से तीन ट्रिप का प्लान
हाल में हम लद्दाख घूमने गए तो पूरा परिवार साथ था। कम से कम दो से तीन ट्रिप नहीं हो जाती, तब मन नहीं भरता। मैं कोशिश करती हूं कि साउथ और नार्थ- ईस्ट को अच्छे से कवर करूं। हम 10 से 15 दिन के ट्रिप प्लान करते हैं। टूरिज्म बजट साल में दो से तीन ट्रिप के लिए 8 से 15 लाख रुपए तक हो जाता है। -नीलम विजयवर्गीय, सोशल वर्कर
परिवार के साथ एक महीने का यूरोप टूर किया
घूमने-फिरने का शौक अब पहले से बढ़ा है। अब फॉरेन ट्रिप बहुत बड़ी बात नहीं रही हैं क्योंकि कई कंपनियां पैकेज ऑफर करने लगी हैं और सभी कुछ आसानी से मैनेज होने लगा है। मैंने अपने पूरे परिवार के साथ एक महीने का यूरोप टूर किया जिसमें क्रूज का अनुभव सबसे खास रहा। कई देशों को घूमने का मौका मिला। हम साल में 6 से 8 लाख रुपए का बजट घूमने-फिरने के लिए रखते हैं हालांकि इसके लिए अच्छी खासी सेविंग्स करना होती हैं। -किरण श्रीवास्तव, सोशल वर्कर
(इनपुट-प्रीति जैन)