अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

रूस में MI-8T हेलीकॉप्टर रहस्यमयी तरीके से लापता, 22 लोग थे सवार, क्रैश होने की जताई जा रही आशंका

मास्को। रूस में 22 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर MI-8T रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर रूस के पूर्वी इलाके में शनिवार को लापता हुए। इस हेलीकॉप्टर में 22 यात्री सवार थे। रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर ने कामचटका इलाके में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के पास एक साइट से 25 किमी दूर स्थित निकोलेवका के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन, वह निर्धारित समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा।

इसके हादसे का शिकार हो जाने की आशंका है। हेलीकॉप्टर जिस वक्त लापता हुआ, उस वक्त उसमें तीन क्रू के सदस्यों समेत कुल 22 लोग सवार थे।

बचावकर्मी हेलीकॉप्टर की तलाश में जुटे

भारतीय समय के मुताबिक हेलीकॉप्टर को 9 बजकर 30 मिनट पर बेस पर लौटना था, लेकिन वह नहीं आया। क्रू मेंबर्स से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई कनेक्शन नहीं हुआ। बचावकर्मी लापता हेलीकॉप्टर की तलाश में जुट गए हैं। इसकी खोज के लिए दूसरे एयरलाइन को भेजा गया है। हालांकि, अभी तक हेलीकॉप्टर का कुछ सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है, जिसने यातायात सुरक्षा नियमों और हवाई परिवहन के संचालन के उल्लंघन के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है।

हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की आशंका

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस जिस में रूसी हेलीकॉप्टर लापता हुआ, वहां बूंदाबांदी और कोहरा देखा गया। ऐसे में इस हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की भी आंशकाएं जताई जा रही हैं।

एमआई-8 दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसे 1960 के दशक में ‘डिजाइन’ किया गया था। इसका इस्तेमाल रूस में व्यापक रूप से किया जाता है, जहां अकसर दुर्घटनाएं होती रही हैं। इसके अलावा पड़ोसी देशों और कई अन्य देशों में भी एमआई-8 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Peoples Update Explainer : JIO के ऐलान के बाद चर्चा में Cloud Storage, आखिर यह है क्या… 10 पॉइंट्स में जानिए डिटेल

संबंधित खबरें...

Back to top button