राष्ट्रीय

पंजाब: मोहाली में 3 सेकेंड में 50 फीट की ऊंचाई से गिरा झूला, कई लोग घायल; देखें VIDEO

पंजाब के मोहाली में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां फेज 8 में एक झूला अचानक हवा में टूट गया और करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसे के दौरान झूले में कई लोग बैठे हुए थे, सभी को चोट आई है। इनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मोहाली के फेज-8 दशहरा मैदान में मेला लगा हुआ है। रविवार को इस मेले में लोग एक ड्रॉप टावर झूले के पास जुटे थे। तभी अचानक झूला ऊपर से नीचे आते समय टूट गया और नीचे आकर गिरा, जिसकी वजह से उसमें बैठे लोग और बच्चे घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों ने गर्दन, पेट और पीठ में चोट की शिकायत की है।

क्यों अचानग गिर गया झूला

जानकारी के मुताबिक, ड्रॉप टावर झूले के हाइड्रोलिक का तार टूटने से वो नीचे गिर गया। यह खामी प्राथमिक जांच में निकल कर सामने आई है लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ड्रॉप टॉवर झूला दुनिया में खतरनाक माना जाता है। ऐसे में इस झूले का संचालन करने के लिए सख्त मानक है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के Levana होटल में लगी आग, खिड़कियां तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा बाहर; देखें VIDEO

ऑर्गनाइजर की बड़ी लापरवाही

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दशहरा मैदान में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई प्रबंध नहीं था। ना तो प्राथमिक उपचार की सुविधा थी और ना ही आपातकालीन नंबर डिसप्ले किए गए थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button