
मप्र में लोकायुक्त की तबातोड़ कार्रवाई जारी है। इसी बीच सिवनी जिले की धनौरा तहसील के देवरीटीका में पदस्थ हल्का पटवारी कौशल किशोर राजपूत को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी ने जमीन का बंटवारा करवाने के एवज में मांगी थी घूस।
पटवारी ने 30 हजार की मांगी थी रिश्वत
डीएसपी के मुताबिक, तहसील केवलारी अंतर्गत केवलारी गांव निवासी पीड़ित शेख पीर पुत्र शेख हाफिज कुरैशी ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायत में पैतृक जमीन का बंटवारा करवाने के एवज ने पटवारी द्वारा 30 हजार की मांग की जा रही। शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से रिश्वत के 15 हजार रुपए लेकर धनौरा स्थित हल्का पटवारी कार्यालय में देवरीटीका में पदस्थ पटवारी कौशल किशोर राजपूत के पास भेजा गया।
ये भी पढ़ें: इंदौर में CBI का छापा : कृषिधन कंपनी ने बैंक से की 33 करोड़ की धोखाधड़ी
लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
पटवारी कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते ही लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय लोकायुक्त दल ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें निरीक्षक रंजीत सिंह राजपूत सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। केमिकल वाले नोट थे। पानी में हाथ धुलाने पर रंग गुलाबी हो गया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।