ताजा खबरराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे हैं तो सिंगापुर Vlogger की बातों को ध्यान से सुनें… वरना जेब कट जाएगी

नई दिल्ली। कहते हैं दिल्ली दिल वालों का शहर हैं। घूमने का शौक रखने वाले घूमक्कड़ मिजाजी जामा मस्जिद की गलियों में चटकारे मारते हैं, तो चांदनी चौक में खरीददारी कर बल्लीमारान की गलियों में गोते लगाना चाहते हैं। दिल्ली की न जाने कितनी जगहें, कितनी गलियां जहां Vloggers खुद को तर महसूस करते हैं। दिल्ली जहां अपने इन एहसासों को समेटे Vlogger को लुभाती है, वहीं कुछ को इसके उल्टे तजुर्बे से दो-चार होना पड़ता है। हाल ही में सिंगापुर की एक Vlogger ने अपने ऐसे ही खराब एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने दिल्ली में आ रहे घूमने का शौक रखने वालों के लिए कुछ खास टिप्स देते हुए सतर्क रहने की नसीहत दी है।

60 रुपए के बदले मांगे 6000

हर शख्स अनजान शहर में ठगे जाने से बहुत घबराता है। कई तो अपने ही शहर में ठग लिए जाते हैं। ऐसा ही कुछ तजुर्बा रहा सिंगापुर की Vlogger Syl Chan का। उन्होंने इससे बचने के लिए खास टिप्स दिए हैं। उनके बताए सभी टिप्स आपको वाज़िब लग सकते हैं। Vlogger के मुताबिक, दिल्ली में कभी-भी आधी रात को टैक्सी हायर करने से बचें क्योंकि प्री-पेड बुकिंग के बावजूद राइड पूरा होने पर टैक्सी ड्राइवर ने उनसे दो सौ रुपए एक्स्ट्रा मांगे।

देखें वीडियो…

दूसरी टिप में उन्होंने कहा कि रिक्शा लेने से पहले किराया जरूर तय कर लें, क्योंकि एक रिक्शे वाले ने उनसे 6000 रुपए किराये की डिमांड कर डाली। Vlogger का नंबर मिलने पर रिक्शावाले ने उन्हें मेसेज भी भेजने शुरू कर दिए।

तीसरे और आखिरी टिप को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली घूमने आएं तो अपने साथ कैश जरूर लेकर आएं। यहां साथ में सिर्फ क्रेडिट कार्ड कैरी करना काफी नहीं है। इन सारे सुझावों और दिल्ली घूमने के अनुभव को Syl Chan ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है।

नेटिजंस ने की आलोचना

Vlogger की इस पोस्ट पर नेटिजंस ने कड़ी आलोचना की है। तीन सुझाव के बाद भी यूजर्स Vlogger को और टिप्स देते नजर आए। एक यूजर ने लिखा- आपको किसी अंजान आदमी को नंबर नहीं देना चाहिए।

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- जिस रिक्शा के 60 रुपए लगते हैं उसके लिए आपसे 6000 रुपए मांगे गए। यह बड़ा स्कैम है।

वहीं एक यूजर ने Vlogger को नसीहत देते हुए लिखा- दिल्ली में ऐसे स्कैम होते रहते हैं। आप सतर्क रहें।

संबंधित खबरें...

Back to top button