राष्ट्रीय

Maharashtra में भयानक एक्सीडेंट : डीजल से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग, नौ लोग जिंदा जले

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भीषण हादसा हो गया। डीजल से भरे टैंकर और लकड़ी ले जा रहे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में 9 लोगों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक लकड़ियों से भरा था, इसलिए आग को फैलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, मुख्य मार्ग पर अजयपुर गांव के पास टायर के फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गया और उसमें आग लग गई। टैंकर से डीजल फैलने की वजह से आसपास के कई पेड़ जल गए हैं। चंद्रपुर से फायर बिग्रेड की एक दर्जन गाड़ियों को आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया था।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: रामबन में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा, मलबे में फंसे कई मजूदर; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शव की पहचान करने मुश्किल

आग इतनी भीषण थी कि, हादसे का शिकार हुए लोगों के शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। आग की लपटों से पास के जंगल में भी आग लग गई। दुर्घटना के बाद कई घंटों तक सड़क जाम रही। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button