ताजा खबरराष्ट्रीय

केरल के कासरगोड में धमाका : मंदिर में आतिशबाजी के दौरान पटाखा गोदाम तक पहुंची चिंगारी, 150 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

तिरुवनंतपुरम। दिवाली से पहले केरल के कासरगोड इलाके में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में आतिशबाजी के दौरान ब्लास्ट हो गया। हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, इनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के कासरगोड इलाके में स्थित अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के लिए 1500 लोग जुटे थे। यहां आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान रात करीब 12:30 बजे उससे उठी चिंगारी पटाखों के स्टोरेज एरिया तक पहुंची, जहां आग लगने से ब्लास्ट हो गया।

स्टोरेज एरिया में रखे थे 25 हजार रुपए के पटाखे

अधिकारियों के अनुसार, मंदिर प्रबंधन ने त्योहार के लिए लगभग इस स्टोरेज एरिया में 25,000 रुपए के पटाखे रखे थे। हादसे को लेकर पुलिस ने मंदिर कमेटी के 2 मेंबर्स को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि, मंदिर कमेटी ने पटाखे जलाने और आतिशबाजी के लिए लाइसेंस भी नहीं लिया था।

अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है। कन्हानगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती पांच लोगों की हालत गंभीर है। 33 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 19 लोगों को कन्हानगढ़ के ऐशल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 को अरिमाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालीस लोगों को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 11 अन्य को नीलेश्वर तालुक अस्पताल और पांच को कन्नूर के एस्टर एमआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छोटे पटाखे थे, जिससे चिंगारी निकली : CPI(M) विधायक

स्थानीय CPI-M विधायक एम. राजगोपाल ने घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इसके साथ ही घटना के कारण जानने के लिए जिला कलेक्टर से भी बात की। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। पटाखे छोटे थे, लेकिन इन पटाखों की चिंगारी उस जगह पर गिरी, जहां अन्य पटाखे रखे गए थे। कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीथन ने भी घायलों के स्वस्थ्य होने की कामान की बात कही।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : NCP शरद पवार गुट की चौथी लिस्ट जारी, 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला टिकट

संबंधित खबरें...

Back to top button