
अशोक नगर। मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में सोमवार को सड़क हादसा हो गया। अशोकनगर-चंदेरी मार्ग पर बस और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में डंपर ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है। जबकि, बस ड्राइवर समेत 15 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार लोग जयपुर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस ललितपुर लौट रहे थे। तभी चंदेरी से 10 किलोमीटर पहले ही सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई। नयाखेड़ा गांव के पास यह हादसा हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन आगे की तरफ से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बता दें कि इलाके में घना कोहरा हादसे का कारण बना है। हादसे के बाद बस ड्राइवर काफी समय तक अपनी सीट पर फंसा रहा, कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया।
घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल हुए यात्रियों को चंदेरी सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
#अशोकनगर_चंदेरी मार्ग पर बस और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत। हादसे में डंपर ड्राइवर की मौके पर मौत। बस ड्राइवर समेत 15 यात्री घायल हुए हैं।#RoadAccident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/MBwApbea8a
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 23, 2023