
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार, 22 अगस्त को खेला जाएगा। टीम इंडिया शुरुआती दो मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।
अब टीम इंडिया की नजर जिम्बाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर है। दोनों मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हर क्षेत्र में परास्त किया। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप से बचने के लिए मैदान में उतरेगी।
200 रनों का आंकड़ा नहीं छू सकी जिम्बाब्वे
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शिखर धवन और शुभमन गिल ने नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत एकतरफा मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया। वहीं, दूसरे वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भले ही जिम्बाब्वे को 161 रन पर समेट दिया, लेकिन जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे वनडे में भारतीय शीर्ष क्रम बिखर गया। दोनों मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे कब खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 अगस्त यानी सोमवार को खेला जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे कहां खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मुकाबला हरारे के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे किस समय शुरू होगा?
भारत-जिंबाब्वे तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।
भारत-जिम्बाब्वे वनडे किसी चैनल पर टेलीकास्ट होगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM 2nd ODI : टीम इंडिया ने जीता दूसरा वनडे, जिम्बाब्वे को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त
ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड
भारत: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM 1st ODI : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, शिखर धवन और शुभमन गिल ने जड़ी शानदार फिफ्टी