व्यापार जगत

LIC का IPO: एंकर निवेशकों के लिए आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा IPO, जानें कौन होते हैं एंकर निवेशक

देश के सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार खत्म होने वाला है। एंकर निवेशकों के लिए इसे आज यानी 2 मई को ओपन हो जाएगा। LIC का IPO आम निवेशकों के लिए 4 मई को खुलेगा। जैसे-जैसे आईपीओ खुलने की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे आईपीओ का ग्रे-मार्केट भाव तेजी बढ़ रहा है।

कौन होते हैं एंकर निवेशक?

एंकर निवेशक किसी भी IPO के शुरुआती निवेशक होते हैं। आम लोगों के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुलने से पहले एंकर निवेशक इसमें निवेश करते हैं। इन्हें संस्थागत निवेशक भी कहा जाता है। संस्थागत निवेशक वह कंपनी या संस्था होती है जो दूसरे लोगों की तरफ से पैसे निवेश करती है। इनमें म्यूचुअल फंड, पेंशन और इंश्योरेंस कंपनियां शामिल होती हैं। संस्थागत निवेशक किसी भी शेयर में एक बड़ा हिस्सा खरीदते हैं।

एंकर निवेशकों से ये बड़ा फायदा

बड़े एंकर निवेशक कंपनी के आईपीओ में जब निवेश करते हैं तो आम लोगों की धारणा पर इसका असर होता है और इसकी मांग में इजाफा हो सकता है। इससे आईपीओ के सफल होने की संभावना भी बढ़ जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़े-बड़े एंकर निवेशक देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगाने के इच्छुक हैं और इसका बड़ा फायदा इसे मिल सकता है।

एंकर निवेशकों के लिए इतना हिस्सा रिजर्व

रिपोर्ट के मुताबिक, बिक्री के लिए पेश किए जा रहे 22.13 करोड़ शेयरों में से लगभग 5.93 करोड़ शेयर एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसमें 50 फीसदी शेयर पात्र संस्थागत आवंटन (QIP) के लिए रखे गए हैं, जिनमें एंकर निवेशक भी हैं। क्यूआईपी के लिए आरक्षित शेयरों में से 35 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।

कंपनी IPO क्यों जारी करती है?

किसी कंपनी को अपना काम बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो वह IPO जारी करती है। इसके अलावा, जब कंपनी के पास धन की कमी हो और वह बाजार से कर्ज लेने के बजाय IPO से पैसा जुटाना चाहती हो, तब भी ये IPO जारी किया जा सकता है। शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद कंपनी अपने शेयरों को बेचकर पैसा जुटाती है। बदले में IPO खरीदने वाले लोगों को कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है।

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स लोगों को ऑफर करती है तो इसे IPO कहते हैं। शेयर बाजार में आने के लिए कंपनियां IPO जारी करती हैं। 1977 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आजाद भारत का पहला IPO लॉन्च किया था।

6.48 करोड़ पॉलिसी होल्डर्स

एलआईसी के आईपीओ में इसके पॉलिसी होल्डर्स की वजह से भी और हाइप बना हुआ है। 6.48 पॉलिसीधारकों ने शेयर खरीदने को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई है। इनको 60 रुपए का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- LPG Cylinder: एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपए से अधिक का इजाफा, अब इतनी होगी नई कीमत

21000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी और इस आईपीओ के जरिए 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इससे पहले पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी थी। डीआरएचपी के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए सरकार की योजना 21 हजार रुपए जुटाने की है।

ये भी पढ़ें- ईडी की बड़ी कार्रवाई : Xiaomi पर कसा शिकंजा, कंपनी के बैंक खातों में जमा 5551 करोड़ रुपए जब्त

संबंधित खबरें...

Back to top button