क्रिकेटखेल

IND vs BAN 1st Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म… बांग्लादेश का स्कोर 133/8, भारत के पास 271 रन की बढ़त

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 404 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 133 रन बनाए। अब भी वह 271 रनों से पीछे है और फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।

बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव को एक सफलता मिली।

बांग्लादेश के 8 विकेट ऐसे गिरे

पहला विकेट- नजमुल हुसैन शंटो, 0/1

दूसरा विकेट- यासिर अली, 5/2

तीसरा विकेट- लिटन दास, 39/3

चौथा विकेट- जाकिर हसन, 74/4

पांचवा विकेट- कप्तान शाकिब अल हसन, 79/5

छटवा विकेट- नुरुल हसन, 97/6

सातवां विकेट- मुश्फिकुर रहीम, 102/7

आठवां विकेट- तैजुल इस्लाम, 102/8

  • मोहम्मद सिराज ने पहली बॉल पर नजमुल हुसैन शंटो को आउट कर दिया।
  • यासिर अली को उमेश यादव ने बोल्ड आउट कर दिया।
  • 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने लिटन दास को बोल्ड किया। वे 24 रन ही बना पाए।
  • 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने जाकिर हसन को पंत के हाथों कैच कराया।
  • कप्तान शाकिब अल हसन को कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन के जाल में फंसा लिया है। शाकिब महज तीन रन बना पाए।
  • 33वें ओवर की 5 वीं बॉल पर कुलदीप ने नुरुल को गिल के हाथों कैच कराया।
  • मुशफिकुर रहीम को कुलदीप ने LBW कर दिया। रहीम ने 28 रन बनाए।
  • कुलदीप ने तैजुल इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस्लाम खाता नहीं खोल सके।

भारत की पहली पारी 404 पर सिमटी

भारतीय टीम की पहली पारी 133.5 ओवरों में 404 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 86 और अश्विन ने 58 रनों की पारी खेली। कुलदीप ने 40 और पंत ने 46 रनों का अहम योगदान दिया।

टीम इंडिया के 10 विकेट ऐसे गिरे

पहला विकेट- शुभमन गिल, 41/1

दूसरा विकेट- केएल राहुल, 45/2

तीसरा विकेट- विराट कोहली, 48/3

चौथा विकेट- ऋषभ पंत 112/4

पांचवा विकेट- चेतेश्वर पुजारा 261/5

छटवा विकेट- अक्षर पटेल 278/6

सातवां विकेट- श्रेयस अय्यर 293/7

आठवां विकेट- अश्विन 391/8

नौवां विकेट- कुलदीप यादव 393/9

दसवां विकेट- मोहम्मद सिराज 404/10

  • शुभमन गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए। तैजुल इस्लाम की बॉल पर वह स्वीप खेलने की कोशिश में अपना कैच थमा बैठे।
  • केएल राहुल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वे खालिद अहमद की लेंथ बॉल पर बोल्ड हुए।
  • तैजुल इस्लाम ने विराट कोहली को LBW आउट कर दिया। वो 1 ही रन बना पाए।
  • ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे हो गए हैं।
  • चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर आउट हो गए हैं और अपने शतक से चूक गए। तैजुल इस्लाम ने पुजारा को आउट किया।
  • भारत ने पहले दिन की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल का विकेट खो दिया। वे 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने LBW किया।
  • खेल के दूसरे दिन श्रेयस को इबादत हुसैन ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने श्रेयस अय्यर ने 192 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल थे।
  • अश्विन 58 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन को मेहदी हसन मिराज ने स्टंप आउट किया।
  • कुलदीप यादव 40 रन बनाकर आउट हो गए। कुलदीप को तैजुल इस्लाम ने LBW कर दिया। कुलदीप के टेस्ट करियर का यह बेस्ट स्कोर रहा।
  • मोहम्मद सिराज को मेहदी हसन मिराज ने मुश्फिकुर रहीम के हाथ कैच कराया। उन्होंने 4 रन बनाए।

पहले दिन का खेल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई और भारत ने 48 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए। हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभाला। श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे।

अश्विन ने जड़ा पचासा

अश्विन ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अश्विन ने 91 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस दौरान अश्विन ने दो चौके और दो छक्के लगाए।

पुजारा का अर्धशतक पूरा

पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 34वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 125 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने छह चौके लगाए।

श्रेयस का अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए पुजारा के साथ बेहतरीन साझेदारी की।

टेस्ट मैच में हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का अच्छा रिकॉर्ड रहा है।
कुल मुकाबले: 11
भारत ने जीते: 09
बांग्लादेश जीता: 00
ड्रॉ: 02

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरूल हसन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हसन।

बांग्लादेश में टेस्ट खेलते हुए भारत का प्रदर्शन

कुल मुकाबले: 08
भारत ने जीते: 06
भारत हारा: 00
ड्रॉ: 02

WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए जीतनी होगी सीरीज

वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम टेस्ट में भी भारत को हराकर अपना नाम करना चाहेगी।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से भी यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी। मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया 75% पॉइंट्स के साथ पहले और साउथ अफ्रीका 60% पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका के इस वक्त 53.33% पॉइंट्स हैं।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button