
भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2023-24 के लिए 1,279 कॉलेजों में प्रवेश के लिए कराई जा रही काउंसलिंग के तहत सोमवार को पहले राउंड की सीटों का आवंटन जारी कर दिया गया है। इस बार काउंसलिंग पर12वीं के खराब रिजल्ट का असर दिखाई दे रहा है। ऐसे में कॉलेजों का कट ऑफ 10 फीसदी तक गिर गया है। पिछले वर्ष नूतन कॉलेज में बीसीए की ओपनिंग का स्कोर 101.22 प्रतिशत था, जो इस वर्ष 93.6 पर आकर अटक गया है। इसी तरह क्लोजिंग (कटऑफ) 78.4 प्रतिशत से 67.4 पर आ गया है। यही स्थिति प्राय: सभी कॉलेजों की है। विभाग द्वारा यूजी की 7.18 लाख सीटों के लिए 25 मई से काउंसलिंग शुरू की गई थी। इसमें यूजी के करीब 1.64 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन और करीब 1.42 लाख ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया था। इनमें से 1,39,653 स्टूडेंट्स की मैरिट लिस्ट जारी की गई, जबकि 1,28,537 को सीटें आवंटित की गई हैं। यह स्टूडेंट्स 23 जून तक फीस जमाकर प्रवेश ले सकेंगे। अपग्रेडेशन 25 जून तक होगा।
यूजी में राजधानी के सरकारी कॉलेजों का कटऑफ (प्रतिशत में)
नूतन कॉलेज
संकाय ओपनिंग क्लोजिंग
बीए 98 66
बीकॉम 95 67.4
बीकॉम कम्प्यूटर 93.2 78.8
बीसीए 93.6 67.4
बीएससी (पीसीएम) 92.4 72.4
होम साइंस 74.2 42.6
एमएलबी कॉलेज
बीए 95.8 58.2
बीकॉम 92.4 41.6
बीएससी(पीसीएम) 87.2 51.8
बीकॉम कम्प्यूटर 92.2 77.4
होम साइंस 71 47
हमीदिया कॉलेज
बीए 86.6 33
बीकॉम 91.4 38.6
बीकॉम कम्प्यूटर 89 33
बीबीए 91.2 53.2
बीसीए 84.4 49.4
बाबूलाल गौर कॉलेज
संकाय ओपनिंग क्लोजिंग
बीए 95.6 63.4
बीकॉम 92.8 63
बीकॉम कम्प्यूटर 88.8 77.6
बीएससी (पीसीएम) 82 50.2
बीएससी बायोटेक 88.4 67.4
गीतांजलि कॉलेज
बीए 94 37.4
बीकॉम 87.2 37
बीएससी (पीसीएम) 81.2 52.2
बीकॉम कम्प्यूटर 93.4 54
बीसीए 86.8 56.2
श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज
बीए 92.6 37
बीकॉम 91.4 38
बीएससी (बायोटेक) 88.2 46.6
बीकॉम कम्प्यूटर 89.8 47
होम साइंस 69 64.6
एमव्हीएम
संकाय क्लोजिंग
बीएससी बायो टेक्नोलॉजी 67.2
बायो कैमिस्ट्री जूलॉजी 56
बीएससी (पीसीएम) 66
बोटनी कैमि. मिलेट्री साइंस 57.8
मिलेट्री साइंस कम्प्यूटर 71.6
पीजी के 54 हजार स्टूडेंट्स को सीटों का आवंटन आज
पीजी के पहले राउंड का आवंटन मंगलवार को होेगा। पीजी में 66,914 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 54,895 ने सत्यापन कराया है।