
हेमंत नागले, इंदौर। बुधवार सुबह मंत्री तुलसी सिलावट के सपना संगीता निवास पर कलोता समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में पहुंचे। जिसके बाद तुलसी सिलावट ने कलोता समाज के सभी लोगों के साथ घर के सामने बने हुए एक गार्डन में जाकर एकांत में चर्चा की। मीडिया से चर्चा करते हुए कलोता समाज के लोगों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व कनाडिया थाना क्षेत्र में एक गोली चलने की घटना सामने आई थी, जहां पर दोनों ही पक्ष भाजपा के थे। लेकिन मंत्री जी ने शायद एक पक्ष को सुनकर उस पर कार्रवाई करवा दी। इस दौरान मीडिया के कैमरे को देखकर तुलसी सिलावट ने समाज के लोगों से कहा कि यह मीडिया को क्यों बुला लिया।
#इंदौर : मंत्री #तुलसी_सिलावट के घर पहुंचे #कलोता_समाज के सैकड़ों लोग। #मीडिया के #कैमरे को देखकर तुलसी सिलावट ने कहा- इन्हें क्यों बुलाया।@tulsi_silawat @BJP4MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/zfLBCPq7kf
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 29, 2023
कलोता समाज के मनोज चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कलोता समाज के एक व्यक्ति ने कहा कि भाजपा का परिवार काफी बड़ा है और परिवार जब बड़ा हो जाता है तो उसमें मनमुटाव हो ही जाता है। समाज के व्यक्ति ने कहा कि कुछ दिन पहले कनाडिया थाना क्षेत्र में जो घटना हुई थी, उसमें दोनों ही व्यक्ति भाजपा पार्टी के थे। लेकिन शायद तक मंत्री जी ने एक ही पक्ष को सुनकर थाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। मंत्री जी द्वारा थाने पर कार्रवाई कर देने के निर्देश दे दिए। वहीं दूसरे पक्ष जब मंत्री जी से बात करने पहुंचे तो मंत्री जी उस समय बाहर थे, जिसके बाद कलोता समाज आज मंत्री तुलसी सिलावट से समय लेकर उनके घर पहुंचे।
ये भी पढ़ें- उज्जैन में दुर्गा अष्टमी पर नगर पूजा का आयोजन, माता महामाया और महालाया को लगाया मदिरा का भोग