ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP के युवाओं को बड़ी सौगात : मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना हुई लॉन्च, CM शिवराज बोले- I Love You बेटे-बेटियों

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार (4 जुलाई) को युवाओं को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के रविंद्र भवन में ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ लॉन्च की। CM ने पहले उम्मीदवार राज कुशवाहा का खुद पोर्टल mmsky.mp.gov.in login पर रजिस्ट्रेशन कराया। राज ITI होल्डर हैं।

सीएम शिवराज ने स्टूडेंट्स से क्या कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी स्पीच में कहा कि, तनाव में मत रहो भांजे – भांजियो, टेंशन मुक्त हो जाओ, आज मैं आपकी क्लास लूंगा। मेरे बेटे-बेटियों मेरे और आपके रिश्ते CM और स्टूडेंट्स के रिश्ते नहीं हैं। प्यार, दिल और आत्मीयता के रिश्ते हैं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, आई लव यू। क्या आप लोग भी मुझसे प्यार करते हो? ये स्नेह और प्रेम का रिश्ता है।

CM ने स्टूडेंट्स से कहा, आपको बेहतर भविष्य मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। एक जमाना ऐसा भी था, जब स्कूल पेड़ों के नीचे लगा करते थे। बच्चे घर से फट्टा लेकर जाते और उसी पर बैठते थे। सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं गुरुजी, शिक्षाकर्मी और न जाने कौन-कौन होते थे। हमने शिक्षा में कर्मी शब्द समाप्त किया।

विपक्ष पर निशाने साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने मेधावी बच्चों को लैपटॉप देने की शुरुआत की, लेकिन बीच में दूसरी सरकार आई तो लैपटॉप बंद कर दिए। चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती है। मैं आज पंख देने आया हूं। इसलिए हमने ‘सीखो-कमाओ योजना’ बनाई है।

सीएम शिवराज ने कहा, 15 अगस्त 2022 को मैंने घोषणा की थी कि 1 साल में 1 लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी। अब तक 55 हजार भर्तियां की जा चुकी हैं। आने वाली 15 अगस्त से पहले 1 लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां हो जाएंगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में-

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्य प्रदेश के निवासी युवा भाग ले सकेंगे।
  • इस योजना में 12वीं या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5 वीं से 12 उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000, और स्नातक अथवा उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रतिमाह दिया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र , उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि।
  • ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रशिक्षण उपरांत छात्र- प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनोमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स हेतु उपयुक्त होंगे।
  • प्रतिमाह निर्धारित स्टाइपेंड का 75% राज्य शासन की ओर से छात्र- प्रशिक्षणार्थी को DBT के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
  • प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेंड की 25% राशि छात्र- प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करना होगी। प्रतिष्ठान निर्धारित राशि से अधिक स्टाइपेंड देने के लिए स्वतंत्र होगा।

पूरी प्रक्रिया

  • 07 जून 2023 से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा।
  • 04 जुलाई 2023 से युवाओं का पंजीयन आरंभ होगा।
  • 15 जुलाई 2023 से मार्केट प्लेस प्रारंभ एवं युवाओं का आवेदन लेना प्रारंभ होगा।
  • 31 जुलाई से युवा प्रतिष्ठानों-मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) प्रारंभ होंगे।
  • 01 अगस्त से 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।
  • 31 अगस्थ 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 1 माह बाद युवाओं को राशि वितरण कर देंगे।
  • 01 सितंबर 2023 से एक माह प्रशिक्षण के बाद युवाओं को मानदेय राशि (स्टाइपेंड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button