भोपालमध्य प्रदेश

Harda News : टिमरनी में दर्दनाक सड़क हादसा, लोहे से भरा ट्रक पलटा; तीन की मौत

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर लोहे से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बाइक सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा सरकारी कॉलेज के पास दोपहर करीब साढ़े 3 बजे हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक पर रखे लोहे के पाइप बिखर गए। ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर और क्लीनर नीचे दब गए, इसके साथ ही बाइक पर सवार लड़की की मौत हो गई। हादसे के बाद क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रक को उठाकर दोनों शव बाहर निकाले गए।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में ट्रक ड्राइवर नितेश मीणा (30 वर्षीय) निवासी बरखेड़ी जिला भोपाल, हेल्पर अभिषेक उर्फ छोटू (28 वर्षीय) पचोरा थाना नसरुल्लागंज, सिवनी मालवा तहसील के गांगिया निवासी सरस्वती पिता निर्भय सिंह (17 वर्षीय) की मौत हो गई है। जबकि, मृतिका सरस्वती का भाई अंकुल (20 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पंढरपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से MP के 5 मजदूरों की मौत, मृतकों में 2 बच्चे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button