
इंदौर। पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले के बाद एक बार फिर चयनित पटवारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिलने पहुंचे। चयनित पटवारी ने सीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वर्तमान समय में जितने भी चयनित पटवारी हैं उनसे स्टाम्प पर शपथ पत्र भरवा लिया जाए। सरकार जो जांच कर रही है वह अपने स्तर पर चलती रहे, लेकिन वर्तमान समय में जितने चयनित पटवारी हैं उन्हें आने वाले समय में उनकी नियुक्ति में कोई दिक्कत नहीं आए।
मध्य प्रदेश सरकार चाहे तो…
पटवारी परीक्षा की अभ्यर्थी उषा ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इसी तरह का एक स्कैन उत्तर प्रदेश में भी हो चुका है, जहां पर सरकार द्वारा स्कैन की जांच करते-करते जितने भी चयनित विद्यार्थी थे उनकी नियुक्ति कर दी गई थी और जांच उसके साथ में ही चली थी। उत्तर प्रदेश सरकार का यह एक बड़ा उदाहरण है और मध्य प्रदेश सरकार चाहे तो इस स्कैन के साथ जितने भी चयनित विद्यार्थी हैं उन्हें पद दे सकती है। वहीं दूसरी ओर चुनावी साल के चलते यह स्कैन सामने आ सकता है, लेकिन इन सभी में अभ्यर्थियों का ही नुकसान है।
मांगें पूरी न होने पर सीएम से करेंगे मुलाकात
अभ्यर्थियों का कहना था कि यदि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में वह भोपाल जाकर सीएम से मुलाकात कर अपनी मांगें उनके सामने रखेंगे।
#इंदौर : #BJP के राष्ट्रीय महासचिव #कैलाश_विजयवर्गीय से मिलने पहुंचे चयनित पटवारी, कहा- नौकरी से पहले लिया जाए शपथ पत्र, जांच जारी रहे लेकिन नियुक्ति में नहीं आए दिक्कत। देखें #VIDEO @KailashOnline #PatwariExamGhotala #Patwari #BJP #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/3RA7pXBmBj
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 31, 2023
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका! कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाया ये आरोप